जमशेदपुर: कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. पूर्वी सिंहभूम के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जिला में वैक्सिनेशन के लिए 8 सेंटर बनाये गए हैं. पहले चरण में मेडिकल टीम को वैक्सीन दिया जाएगा. उन्होंने आम जनता से आगाह किया है कि वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह के फोन कॉल आने पर कोई जानकारी ना दें. जिससे आप ठगी के शिकार ना बने, वैक्सीन सबको दी जाएगी.
देशव्यापी कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर झारखंड में भी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिसके तहत जमशेदपुर में सरकार के गाइडलाइन के तहत 16 जनवरी 2021 से वैक्सिनेशन के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सिनेशन सेंटर बनाये गए हैं.
शहरी क्षेत्र में वैक्सिनेशन सेंटर
- एमजीएम कॉलेज
- टीएमएच अस्पताल
- सदर अस्पताल खास महल
- अर्बन हेल्थ सेंटर बिरसानगर
ग्रामीण क्षेत्र मेंवैक्सिनेशन सेंटर
- कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, बहरागोड़ा
- अनुमंडल अस्पताल, घाटशिला
- कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, पोटका
- कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, पटमदा
जमशेदपुर में वैक्सीन रखने के लिए साकची में कोल्ड चेन सेंटर बनाया गया है. पहले चरण में वैक्सिनेशन के लिए 9 हजार के लगभग स्वास्थ्य कर्मी चिन्हित किए गए हैं. जिनमें डॉक्टर भी शामिल हैं. वहीं वैक्सिनेशन को लेकर आम जनता में भी उत्त्साह देखने मिल रहा है. वैक्सीन को लेकर कोई भ्रामक स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए जिला चिकित्सा विभाग ने आम जनता को वैक्सीन के नाम पर ठगी के शिकार होने से बचने की अपील की है.
ये भी पढ़े- टिकट की कालाबाजारी में सिमडेगा से एक गिरफ्तार, आरोपी के पास से दो लाख के अवैध टिकट बरामद
जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरएन झा ने बताया कि 16 जनवरी से वैक्सिनेशन की शुरुआत होगी. बनाए गए सेंटर में सुबह 9 बजे से वैक्सीन दी जाएगी. एक सेंटर में एक सौ लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी की गई है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन को लेकर जनता ठगी का शिकार ना हो, इसके लिए उन्होंने जनता को आगाह किया है कि वैक्सीन सबको मिलेगी, जल्दबाजी ना करें.