जमशेदपुर: आतंकवादी संगठन अलकायदा के सक्रिय सदस्य मोहम्मद कलीमुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद एटीएस की टीम उसे रांची में मीडिया के सामने पेश करने के बाद जमशेदपुर लेकर आई. जहां कलीमुद्दीन का एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया और न्यायिक प्रक्रिया के बाद उसे घाघीडीह सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.
3 सालों से फरार था कलीमुद्दीन
एटीएस के डीएसपी ने बताया है कि जमशेदपुर से अब्दुल शामी और कटकी की गिरफ्तारी के बाद जब ये बात सामने आई है कि रांची और जमशेदपुर में अलकायदा सक्रिय है. बता दें कि पहले भी दिल्ली से आई टीम ने जमशेदपुर से शामी और कटकी को गिरफ्तार किया था जिसके बाद से अलकायदा का सक्रिय सदस्य मोहम्मद कलीमुद्दीन पिछले 3 वर्षों से जमशेदपुर से फरार था. जिसे एटीएस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में फिर मॉब लिंचिंग, प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या
कलीमुद्दीन के साथियों की तलाश तेज
जमशेदपुर पहुंची एटीएस के डीएसपी अवध कुमार यादव ने बताया है कि मो कलीमुद्दीन अलकायदा का सक्रिय सदस्य था. जो युवकों को संगठन में शामिल कर जिहाद के लिए प्रेरित करने का काम करता था और ट्रेनिंग के लिए बाहर भी भेजता था. मोहम्मद कलीमुद्दीन गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है. उन्होंने बताया कि इसके अन्य साथियों पर भी टीम की नजर है. वहीं एटीएस डीएसपी ने बताया है कि अलकायदा के सक्रिय सदस्य अब्दुल शामी और मोहम्मद कटकी की गिरफ्तारी के बाद यह सामने आया है कि रांची और जमशेदपुर में अलकायदा के संगठन के सदस्यों की संख्या बढ़ी है.