झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आकाश सिन्हा और उसकी कर्मचारी अपहरण कांड का खुलासा, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

जमशेदपुर पुलिस ने टेल्कों में रहने रहने वाले आकाश सिन्हा और उसके कर्मचारी के अपहरण कांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Akash Sinha and his employee kidnapping case
Akash Sinha and his employee kidnapping case

By

Published : Jun 3, 2022, 3:18 PM IST

जमशेदपुर:टेल्को के राधिकानगर में रहने वाले आकाश सिन्हा और उसके कर्मचारी के अपहरण कांड के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इसी मामले में एक आरोपी ने पहले ही न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया था.

ये भी पढ़ें:जमशेदपुर पुलिस को मिली थी गंदा काम होने की शिकायत, छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक हालत में मिले 4 महिला समेत 5 गिरफ्तार

एसएसपी डॉ तमिल वाणन ने बताया कि टेल्को के राधिकानगर में रहने वाले आकाश सिन्हा और उसके कर्मचारी का अज्ञात अपराधियों ने बीते 29 मई को अपहरण कर लिया गया था. दोनों को छोड़ने एवज में 60 रुपए की मांग की गई थी. इन्हें छोड़ने के एवज में परिवार से करीब 14 लाख की राशी ली गई थी. उसके बाद उन्हें सिदगोड़ा के एग्रिको लाइट सिग्नल के पास छोड़ दिा गया. इसे लेकर गोलमुरी थाना में अज्ञात के खिलाफ आकाश सिन्हा ने मामला दर्ज कराया था.

मामला दर्ज होने के बाद जमशेदपुर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने अनुसंधान के क्रम में घटना नें संलिप्त अपराधकर्मी अभिषेक कुमार, सन्नी नायक, हरजीत सिंह उर्फ बंटी और प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर घटना मे इस्तेमाल की गई कार और नकली पिस्टल बरामद किया गया हैं. पकड़ गए अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि इस कांड में 11 अभियुक्त शामील थे. जिसमें एक आरोपी संकोष कुमार प्रसाद ने पहले ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होनें बताया कि इस मामले मे बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details