झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जुगसलाई विधानसभा सीट से आजसू विधायक रामचंद्र सहिस को तीसरी बार मिला टिकट, 16 नवंबर को करेंगे अपना नामांकन

आजसू विधायक रामचंद्र सहिस को विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा से तीसरी बार टिकट मिलने के बाद उन्होंने जुगसलाई क्षेत्र के पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में विधायक ने कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति तय की.

आजसू विधायक रामचंद्र सहिस

By

Published : Nov 13, 2019, 5:42 AM IST

जमशेदपुरः आगामी विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत जुगसलाई विधानसभा सीट से है. टिकट मिलने के बाद वो जुगसलाई पहुंचे और इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति तय की. बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह विधायक प्रतिनिधि माणिक मल्लिक और पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी भी शामिल रहे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बीजेपी की कथनी और कहनी में फर्क, पार्टी सिर्फ करती है दिखावाः अजय नाथ शाहदेव

बता दें कि रामचंद्र सहिस 2009 से 2014 तक लगातार जुगसलाई विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं. इस विधानसभा चुनाव में उन्होंने महिलाओं के साथ बैठक कर उनका पूरा सहयोग मांगा है और चुनावी रणनीति तय की है. उन्होंने कहा है कि 16 नवंबर को अपना नामांकन करेंगे. उनका कहना है कि राजनीति एक चुनौती है जिसे जनता के साथ मिलकर पूरा करेंगे.

आजसू के प्रत्यासी रामचंद्र सहिस ने बताया है कि एक बार फिर जनता की अदालत में जनता फैसला सुनाएगी. रामचंद्र सहिस ने कहा कि उन्होंने 10 साल तक क्षेत्र में काम किया है और पूरा भरोसा है कि जनता उन्हें विधानसभा भेजने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details