जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव में आजसू चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कर झारखंड की राजनीति में विकल्प बनने की तैयारी में है. आजसू के प्रधान सचिव रामचंद्र सहिस के कहा कि आजसू पार्टी प्रदेश में स्वच्छ राजनीतिक परिवेश देकर काम करेगी.
वीडियो में देखें पूरी खबर झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन टूटने के बाद भाजपा से अलग होकर आजसू अब दमखम के साथ चुनावी मैदान में है. पार्टी अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. आजसू के प्रधान सचिव रामचंद्र सहिस ने कोल्हान में आजसू के प्रत्याशियों को जीताने के लिए संकल्प लिया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के इस विधानसभा सीट पर है पूरे देश की नजर, मुख्यमंत्री को उन्हीं के मंत्री ने दे डाली है चुनौती
गौरतलब है कि जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत 6 विधानसभा सीट में आजसू ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. इनके नामांकन में शामिल में होकर उनका हौसला बढ़ाने का काम कर रहे हैं. रामचंद्र सहिस खुद जुगसलाई विधानसभा सीट के लिए तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. सभी 6 विधानसभा सीट पर आजसू का भाजपा से सीधा मुकाबला है.
पार्टी के प्रधान महासचिव सह जुगसलाई विधानसभा प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने बताया कि कोल्हान में प्रत्याशियों को जीताने का काम करेंगे. प्रदेश में जनता आजसू को अब विकल्प के रूप में देख रही है. आने वाले समय में और भी लोग आजसू से जुड़ेंगे.