जमशेदपुरः झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के बिहारियों और मारवाड़ी के लिए दिए गए बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने कहा है अगर यह बयान झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव द्वारा दिया गया है तो अविलंब सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे.
बिहारी और मारवाड़ियों का झारखंड के विकास में अहम योगदानः डॉ अजय कुमार - झारखंड कांग्रेस
डॉक्टर अजय कुमार ने कहा है कि बिरसा की महान धरती पर रहने वाला हर व्यक्ति झारखंडी है और अपने कर्मों से इस धरती को सींच रहा है. उन्होंने मांग की है कि अगर बिहारियों और मारवाड़ियों को लेकर बयान झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव जी ने दिया है तो अविलंब सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें.
![बिहारी और मारवाड़ियों का झारखंड के विकास में अहम योगदानः डॉ अजय कुमार ajay kumar reaction on rameshwar oraon statement ir jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10443830-165-10443830-1612063461741.jpg)
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बिहारियों और मारवाड़ी के लिए दिए गए बयान पर राजनीति तेज हो चुकी है. कांग्रेस के विधायक के अलावा दूसरे राजनीतिक दल इस बयान का विरोध कर रहे है. इधर जमशेदपुर के पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि ये किसी एक व्यक्ति विशेष की सोच हो सकती है कांग्रेस की नहीं. अखिल भरतीय कांग्रेस कमेटी की सोच है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई आपस में सब भाई-भाई हैं. यह बयान कांग्रेस विचारधारा के विपरीत है और कांग्रेस की आत्मा को चोट पहुंचाने का काम करताी है.
डॉ अजय ने स्पष्ट किया कि बिहारियों एवं मारवाड़ियों का झारखंड राज्य के विकास में अहम योगदान है. आदिवासी मूलवासी का उत्थान होना अति आवश्यक है साथ ही साथ दूसरे जाति और धर्म का विकास होना भी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है. डॉ अजय कुमार ने कहा कि भारतीय इतिहास की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आज भी जोड़ने में विश्वास रखती है तोड़ने में नहीं. जब भारत एक है तो इसके हर राज्य, हर जिले, हर धर्म और जाति के लोग भी एक हैं. बिरसा की महान धरती पर रहने वाला हर व्यक्ति झारखंडी है और अपने कर्मों से इस धरती को सींच रहा है. डॉ अजय कुमार ने मांग की कि अगर यह बयान झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव जी ने दिया है तो अविलंब सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें.