जमशेदपुर: झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार अपने ही पार्टी के नेताओं को संयमित रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि पार्टी में रहकर पार्टी के खिलाफ मीडिया में अनाप-शनाप बयान देने वाले लोगों पर पार्टी अब कार्रवाई करेगी. ऐसे लोगों को पार्टी ने चिन्हित करना शुरू कर दिया है.
अजय कुमार ने कहा अगर कोई पूर्व अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ बोलता है तो फिर प्रखंड अध्यक्ष भी उसके खिलाफ बोलेंगे. अगर नेता कुछ विरोधी बातें करते हैं तो कार्यकर्ता भी उनके खिलाफ बोलेंगे. लोग सिर्फ अपने फायदे के लिए राजनीति कर रहे हैं और गुटबाजी करवाकर खेमेबाजी करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो पार्टी में रहकर पार्टी के खिलाफ बातें करेंगे वह सच्चा कांग्रेसी नहीं हो सकता है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पार्टी में रहकर पार्टी के खिलाफ अखबारों में बयानबाजी करने वाले नेता पर अब कार्रवाई होगी उसके लिए चिन्हित करना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा पद छोड़ने के सवाल पर डॉ अजय ने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा विचारधारा की लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा राहुल गांधी ने पिछले 1 साल में जिस प्रकार मेहनत किया है वह काबिले तारीफ है और यह सबसे बड़ा उदाहरण है या हम सब कार्यकर्ताओं को सीखना चाहिए.