जमशेदपुर: अनलॉक 1.0 के दौरान शहर में अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के तुइलाडूंगरी में शनिवार की रात आकाश सिंह नाम के युवक पर हवाई फायरिंग हुई. पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.
जमशेदपुर के गोलमुरी में 2 राउंड हवाई फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस - गोलमुरी थाना क्षेत्र
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में शनिवार को बाइकसवार युवकों ने दो राउंड हवाई फायरिंग की, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
गोलमुरी थाना क्षेत्र
पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक, शुक्रवार की रात तुइलाडूंगरी निवासी आकाश सिंह के साथ त्रिलोचन के बीच छोटी-मोटी बात को लेकर तीखी-नोंक झोंक हुई थी. शनिवार की देर रात त्रिलोचन अपने गैंग के लोगों के साथ आकाश के घर आया और गाली-गलौज किया. इसके बाद स्थानीय लोग आकाश के घर जाने लगे तो त्रिलोचन ने आकाश के घर दो राउंड फायरिंग की और भाग निकले. इस घटना के बाद सिख समुदाय से जुड़े हुए स्थानीय लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोग अपराधियों की गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.