जमशेदपुर: जेएनयू में शिक्षकों और छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध की आंधी अब जमशेदपुर तक पहुंच गई है. जेएनयू में हमले के आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए और जिले के उपायुक्त को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि बीते 5 जनवरी की रात जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) दिल्ली कैंपस के बाहर बड़ी संख्या में एबीवीपी के गुंडों ने लोहे की छड़ों और लाठियों के साथ छात्रावास में प्रवेश किया और छात्रों को बेरहमी से पीटा. खासकर उन छात्रों को निशाना बनाया गया, जो बढ़े हुए फीस का विरोध कर रहे थे. इस दौरान लड़कियों को भी नहीं बख्शा गया.