जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और आजसू के गठबंधन टूटने से पूर्वी सिंहभूम जिले में भी असर पड़ा है. पूर्वी सिंहभूम जिले के जुगसलाई विधानसभा सीट को भाजपा ने गठबंधन के तहत पिछले दो विधानसभा चुनाव में आजसू को दी थी. उसके बाद से ही आजसू के रामचंद्र सहिस लगातार इस सीट पर जीत हासिल कर विधायक बनते आ रहे हैं, लेकिन इस बार गठबंधन टूट जाने के कारण भाजपा ने भी अपना प्रत्याशी उतारा है. पार्टी ने प्रत्याशी के रूप में मुची राम बाउरी को टिकट दिया है.
पार्टी को जीताने की जिम्मेवारी सासंद को
इस सीट को जीताने के लिए पार्टी अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है. इसको लेकर चुनाव संचालन समिति का गठन कर रणनीति बनाई गई है. इस सीट को जीतने के लिए स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो को जिम्मा सौंपा गया है. उसी के मद्देनजर बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन के प्रेक्षागृह में संचालन समिति की बैठक हुई है. इस बैठक में मौजूद कार्यसमिति के सदस्यों को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कई दिशा-निर्देश दिए हैं.