झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी, शहर में बड़े वाहनों की NO ENTRY - स्वर्णरेखा नदी में मूर्ति विसर्जन

मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन में कोई परेशानी न हो उसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शहर के स्वर्णरेखा नदी सबसे ज्यादा प्रतिमाओं का विसर्जन होता हैं. इस कारण जिला प्रशासन की जुस्को प्रबंधन की मदद से स्वर्णरेखा नदी की सभी घाटों की सफाई की व्यवस्था करवाई गई है.

मुर्ति विसर्जन

By

Published : Oct 7, 2019, 10:37 PM IST

जमशेदपुर: दशमी के साथ ही शहर के सारे पंडालों में अवस्थित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया जाएगा. वहीं, मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन में कोई परेशानी न हो उसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शहर के स्वर्णरेखा नदी सबसे ज्यादा प्रतिमाओं का विसर्जन होता हैं. इस कारण जिला प्रशासन की जुस्को प्रबंधन की मदद से स्वर्णरेखा नदी की सभी घाटों की सफाई की व्यवस्था करवाई गई है.

देखिए पूरी खबर

मानगो पुल पर अवस्थित स्वर्णरेखा नदी में वाच टावर बनाए गए हैं, ताकि किसी भी तरह लोगों को कोई परेशानी होने पर जिला प्रशासन के लोगों से मदद मिल सके. वहीं मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन में कोई परेशानी न हो इस कारण मंगलवार को शहर में नो इंट्री लगा दिया गया है. शहर के बाहर सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि शहर में आने वाले भारी वाहनों पर रोक लगाएं.

ये भी पढ़ें:बाइक दुर्घटना में तीन युवकों की मौत, एक पीएमसीएच रेफर

दिन के बारह बजे के बाद शहर में दो पहिया वाहन छोड़कर सभी वाहनों को आवागमन बाधित रहेगा. मालूम हो कि शहर में 320 स्थानों मां दुर्गा की पूजा की जाती है, जिनका विसर्जन अलग-अलग स्थानों में किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details