झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर जमशेदपुर प्रशासन सख्त, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों को लगाई फटकार - जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण

राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसे लेकर जमशेदपुर प्रशासन सख्त है. सिटी एसपी और एडीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों को फटकार लगाई.

administration strict regarding corona infection in jamshedpur
दुकानदारों को फटकार लगाते पुलिस

By

Published : Apr 2, 2021, 7:01 AM IST

जमशेदपुर: शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो चुका है. इसी के तहत गुरुवार की रात मास्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर सिटी एसपी और एडीएम की ओर से शहरी क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एडीएम ने कई दुकानों में लगे भीड़ के कारण दुकानदारों को फटकार लगाई. बाजार में जो लोग मास्क नहीं पहने दिखे, उनसे जुर्माना वसूला गया. यही नहीं जिस दुकान में भीड़ देखी गयी, वहां पर कोविड जांच की गई.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में बैक करने के दौरान बस की चपेट में आया ठेला चालक, मौके पर हुई मौत


इस सबंध में एडीएम नंद किशोर लाल ने बताया कि शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या एकबार फिर बढ़ रहा है. उसे रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन लोगों से बार -बार अपील कर रहा है कि वे मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें लेकिन फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाजारों में जाकर व्यापक जांच अभियान चलाया, जो मास्क नहीं पहने दिखे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, उससे जुर्माना वसूला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details