जमशेदपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अनाज खाधान्न सामग्री पहुंचायी जा रही है और इससे संबंधित शिकायतों का भी निपटारा किया जा रहा है. खाद्यान्न आपूर्ति विभाग ने उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया है, जो अनाज न मिलने की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करता है.
जानकारी के अनुसार विभाग के उड़नदस्ता टीम ने 12 मई को 11 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की है. इसके साथ ही इसकी संख्या 235 हो गई है. वहीं, 12 मई तक PDS की 13 दुकानों की जांच की गई है और इसकी संख्या बढ़कर 654 हो गई है.
वहीं, उड़नदस्ता के प्रतिवेदन के आधार पर 47 PDS दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है और 39 डीलर से स्पष्टीकरण पूछा गया है, जबकि 21 डीलरों को निलंबित किया गया है और 4 डीलरों का लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है तथा 4 डीलरों के विरुद्ध एफआरदर्ज की गई है.
ये भी देखें-महाराष्ट्र में 25,922 और तमिलनाडु में 9,227 रोगी, देश में 74 हजार से ज्यादा संक्रमित
इस सबंध में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि कोविड-19 के समय खाधान्न आर्पूति विभाग भी तत्परतापूर्वक काम कर रहा है. हर व्यक्ति को राशन मिले विभाग उस पर कार्य कर रहा है और विभाग ने उड़नदस्ता का गठन किया है. शिकायतों के आधार उड़नदस्ता की टीम छापामारी कर रही है. इस दौरान विभाग ने कार्रवाई की हैं. उन्होने बताया कि कार्रवाई के तहत एफआईआर भी की गई है.