जमशेदपुर: जिले के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास, अंचलाधिकारी रिंकू कुमार और आईपीएस प्रोबेशनर सह थाना प्रभारी मनोज स्वर्गीयार ने संयुक्त रूप से मउ भंडार से लेकर दाहिगोरा सर्कस मैदान, इंदिरा मार्केट से घाटशिला मुख्य बाजार होते हुए कशीदा रेलवे पुल के सामने स्थित बिहारी कॉलोनी के दुकानों में पान मसाला-गुटखा की बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया.
इस दौरान वहां से गुटखा, पान मसाला से संबंधित कोई भी सामग्री प्राप्त नहीं हुई, प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अगले एक साल के लिए इन पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसलिए किसी भी परिस्थिति में इसकी बिक्री किया जाना दंडनीय अपराध है. बता दें कि झारखंड सरकार ने पान मसाला, गुटखा के बिक्री, भंडारण, वितरण और इसके उत्पादन पर पूरी तरह से रोक लगाया है, जिसके अंतर्गत पान और गुटखा मसाला के विभिन्न उत्पाद जैसे- पान पराग, पान मसाला, शिखर पान मसाला, रजनीगंधा पान मसाला, दिलरुबा पान मसाला, राज निवास पान मसाला, मुसाफिर पान मसाला, मधु पान मसाला, विमल पान मसाला, बहार पान मसाला, शेहरत ब्रांड पान मसाला, पान पराग प्रीमियम पान मसाला में पाए जाने वाले हानिकारक मैग्निशियम कार्बोनेट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.