झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः सेटेलाइट के माध्यम से होम क्वॉरेंटाइन में लोगों पर प्रशासन की नजर - कोरोना वायरस

जमशेदपुर में अन्य राज्यों और विदेशों से लौटे लोगों की लिस्ट के अनुसार उन्हें होम क्वॉरेंटाइन और इंस्टीट्यूशन क्वॉरेंटाइन किया गया. लेकिन प्रशासन को मिली जानकारी में लोग इसका पालन नहीं कर रहे, जिसके बाद उन सभी पर प्रशासन अब सेटेलाइट के माध्यम से नजर रखेगा.

quarantine people via satellite in jamshedpur
डीसी

By

Published : Apr 22, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 5:14 PM IST

जमशेदपुरः कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने अन्य राज्यों और विदेशों से आए लगभग 16 हजार लोगों को होम और संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया है.

देखें पूरी खबर

जिला प्रशासन को जानकारी मिली है कि होम क्वॉरेंटाइन मे रहने वाले लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से होम और इंस्टीटयूशन क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की 24 घंटे निगरानी के लिए एसजीएल इसरो टेलीमेटिक लिमिटेड के सहयोग से सेटेलाइट के माध्यम से किया जाएगा. एसजीएल इसरो टेलीमेटिक लिमिटेड द्वारा एक साफ्टवेयर विशेष कर होम और इंस्टीटयूशन क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों की निगरानी के दृष्टिकोण से विकसित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य सचिव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, झारखंड में कोरोना को लेकर सरकार की तैयारियों की दी जानकारी

इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से होम और इंस्टीट्यूशन क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को टैगिंग कर जिला नियत्रण कक्ष में लगे टीवी स्क्रीन पर निगरानी की जाएगी. इससे क्वॉरेंटाइन किए लोग के द्वारा नियमों के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी. यही नहीं खाना वितरण करने वालों पर इसके माध्यम से निगरानी की जाएगी.


जिला के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला ने कहा है कि यह व्यवस्था कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए मील का पत्थर साबित होगी.

Last Updated : Apr 22, 2020, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details