जमशेदपुरः कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने अन्य राज्यों और विदेशों से आए लगभग 16 हजार लोगों को होम और संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया है.
जिला प्रशासन को जानकारी मिली है कि होम क्वॉरेंटाइन मे रहने वाले लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से होम और इंस्टीटयूशन क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की 24 घंटे निगरानी के लिए एसजीएल इसरो टेलीमेटिक लिमिटेड के सहयोग से सेटेलाइट के माध्यम से किया जाएगा. एसजीएल इसरो टेलीमेटिक लिमिटेड द्वारा एक साफ्टवेयर विशेष कर होम और इंस्टीटयूशन क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों की निगरानी के दृष्टिकोण से विकसित किया जा रहा है.