जमशेदपुर: कोरोना वायरस को लेकर देश में राष्ट्रीय आपदा घोषित किये जाने के बाद राज्य सरकार भी अलर्ट है. राज्य के सभी जिला उपायुक्त को कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तैयारी करने को कहा गया है. जिसके तहत पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कार्यालय में बैठक हुई है. जिसमे जिला के सभी अस्पताल प्रमुख और जिला चिकित्सा पदाधिकारी भी मौजूद रहे. उपायुक्त ने बताया है कि कोरोना को लेकर भय उत्पन्न करने की जरूरत नहीं है, लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.
झारखंड सरकार भी वर्तमान हालात को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर 17 मार्च से 14 अप्रैल 2020 तक सभी सिनेमा घर स्कूल कॉलेज जू पार्क मॉल के अलावा सार्वजनिक सभा बैठक पर रोक लगा दी है. राज्य सरकार ने सभी जिला के उपायुक्त को अपने स्तर से पूरी तैयारी करने को कहा है और निर्देश भी दिया है जिसके तहत पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें टीएमएच टाटा मोटर्स अस्पताल के अलावा सभी अस्पताल के प्रमुख निकाय के विशेष पदाधिकारी और जिला चिकित्सा पदाधिकारी भी शामिल हुए.