झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शादी के रिसेप्शन में भीड़ पर प्रशासन ने की कार्रवाई, दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज

जमशेदपुर में शुक्रवार की रात शादी के रिसेप्शन समारोह में राज्य सरकार की निर्धारित संख्या से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है. दूल्हा और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

administration action against crowd at the wedding reception
शादी रिसेप्शन में प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : May 22, 2021, 1:43 PM IST

जमशेदपुरःजिला के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में शादी के रिसेप्शन में सरकार की गाइडलाइन से अधिक संख्या होने पर जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है. जांच करने गए अंचलाधिकारी ने बताया कि दूल्हा और उसके पिता के खिलाफ विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-कन्यादान से पहले पिता पहुंचा जेल, नियम की अनदेखी पर पुलिस ने की कार्रवाई

दरअसल, कोरोना संकट के बीच शादी के रिसेप्शन समारोह में राज्य सरकार की निर्धारित संख्या से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने की सूचना पर जमशेदपुर सदर के अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने छोटा गोविंदपुर क्षेत्र में छापेमारी कर कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि रिसेप्शन में तय संख्या से ज्यादा लोगों के भीड़ जमा होने की सूचना मिली थी जिसे मौके पर जाकर सत्यापित करने पर सही पाया गया.

लोग मान नहीं रहे

एसडीओ ने बताया कि वर्तमान कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए शादी समारोह, रिसेप्शन और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों को लेकर सरकार की ओर से गाइड लाइन जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त है और नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त हिदायत दी गई है कि अपने परिवार और परिजन की सुरक्षा को देखते हुए ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे कोरोना संक्रमण फैले लेकिन लोग नहीं मान रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details