झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूजा के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी पैनी नजर, जमशेदपुर में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने की बैठक - एडीएम ने जमशेदपुर में की बैठक

जमशेदपुर में दुर्गा पूजा को लेकर जिले के सभी थाना में पूजा कमेटी और शांति समिति के साथ जिला के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल में कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन होता है तो उसकी जवाबदेही शांति समिति की भी होगी.

ADM Law and Order met in Jamshedpur, ADM meeting regarding worship in Jamshedpur, Durga Puja in Jamshedpur, जमशेदपुर में पूजा को लेकर एडीएम ने की बैठक, एडीएम ने जमशेदपुर में की बैठक, जमशेदपुर में दुर्गा पूजा
जमशेदपुर में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की बैठक

By

Published : Oct 20, 2020, 8:45 PM IST

जमशेदपुर: वैश्विक महामारी की दौर में दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. जिले के सभी थाना में पूजा कमेटी और शांति समिति के साथ जिला के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बैठक की. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया है कि पूजा के दौरान किसी भी पूजा पंडाल में कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन होता है तो उसकी जवाबदेही शांति समिति की भी होगी. उन्होंने आम जनता से अपील किया है कि पूजा के दौरान सोशल मीडिया के जरिए फैलाए जाने वाले अफवाह से बचें.

सभी पूजा समिति के साथ लगातार बैठक
जमशेदपुर में दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन सभी पूजा समिति के साथ लगातार बैठक कर रही है. उन्हें पूजा के दौरान सरकार के दिए गए गाइडलाइन का पालन करने के लिए लगातार जानकारी दी जा रही है. पूजा समिति के अलावा शांति समिति के सदस्यों के साथ एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने सभी थाना में देर शाम तक बैठक की. बैठक के दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के अलावा डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर स्थानीय जनप्रतिनिधि और थाना प्रभारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-रांची में आदिवासी समाज ने निकाली विशाल रैली, गूंजा 'सरना कोड नहीं तो वोट नहीं' का नारा

सरकार के गाइडलाइन का पालन करना जरूरी
शांति समिति के साथ हुई बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने साफ तौर पर कहा है कि पूजा के लिए जारी गाइडलाइन को पालन करवाने में जिला प्रशासन के साथ-साथ शांति समिति को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. पूजा मंडप में पुरोहित के अलावा समिति के 7 सदस्य टीम रहेंगे. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल ने बताया है कि वर्तमान हालात को देखते हुए पर्व में कोई परेशानी ना हो इसके लिए सरकार के गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details