जमशेदपुर: एडीएम लाॅ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल ने साकची के आम बागान के मैदान में लगे पटाखे के बाजार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एडीएम ने सभी दुकानदारों को जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए लाइसेंस जांच की.
जांच-पड़ताल के दौरान पाया गया कि कोई भी दूकानदार पटाखे के दुकान के लिए दिए गए निर्देश को नहीं मान रहा है. सभी दुकानों में 25 किलो से ज्यादा के पटाखे पाए गए. उन्होंने सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे जिला प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए पटाखे बेचे. अगर कोई भी दुकानदार नियम का अवहेलना करते हुए पाए जाएगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस संबंध में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल ने बताया कि जिला प्रशासन ने करीब 276 लोगों को नियम के तहत पटाखे के लाइसेंस निर्गत किए हैं. सभी को मैदान में पटाखे बेचना है. बकायदा इसके लिए गाइडलाइन भी जारी किया गया है, लेकिन जिला प्रशासन को जानकारी मिली है कि कोई भी दुकानदार सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन को नहीं मान रहा है. इसी को लेकर वे साकची के आम बागान में लगे पटाखे के बाजार का औचक निरीक्षण कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं:अवैध खनन के दौरान हादसे में 4 की मौत की सूचना, आधिकारिक पुष्टि नहीं
इस दौरान उन्होंने पाया कि दुकानदार को सिर्फ 25 किलो पटाखे को सामने रख कर बेचने का लाइसेंस दिया गया है, लेकिन सभी उसके अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हैं. यही नहीं कोई भी दुकानदार एक दूसरे के जगह को 10 फीट में नहीं छोड़ा है. इसलिए दुकानदारों को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया है और उन्हें कहा गया है कि सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही पटाखे की दुकान लगाएं अन्यथा उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.