जमशेदपुर: वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर से पूरा विश्व गुजर रहा है. इसमें सतर्कता की एक मात्र बचाव है. जिले में पुलिस अधीक्षक (नगर) ने सभी को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह जिला प्रशासन को अब तक आप सबों का सहयोग मिला है वह आगे भी अपेक्षित है. गृह मंत्रालय भारत सरकार और राज्य सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं है. लॉकडाउन 4.0 का अनुपालन सभी को करना है. इसके मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए घरों में ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की.
उन्होंने विभिन्न धार्मिक नेताओं और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से प्रशासन के संदेश को सरलता से जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रशासन हर कदम आपके साथ है. इस मौके पर उपस्थित अपर जिला दंडाधिकारी ने कहा कि जिलेवासियों ने प्रत्येक त्योहार में जिला प्रशासन की विधि व्यवस्था बनाने में सहयोग किया है, जो प्रशंसनीय है. उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए कार्रवाई की बात कही.