जमशेदपुरः लाॅकडाउन के दौरान नियम तोड़ने वालों पर अब पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी और जरूरत पड़ी तो उसे जेल भी भेजा जा सकता है. एसएसपी अनूप बिरथरे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
उन्होंने कहा कि रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान लोग सड़कों पर नहीं दिखे यह अच्छी बात है, लेकिन आज सरकार की ओर से लॉकडाउन घोषणा के बाद भी काफी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. उन्हें आज तो प्यार से लाॅकडाउन के बारे बताया गया है और घर जाने के लिए कहा गया है, लेकिन अगर इसके बाद कोई भी बिना काम के घरों से निकलेगा तो पुलिस वैसे लोगों पर कार्रवाई करेगी और जरूरत पड़ने वाले को जेल भी भेजा सकता है.