जमशेदपुर: जिले में लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि शहर में मजदूरों और वर्करों को मतदान से वंचित रखने वाली संस्थानों पर प्रभावी रूप से करवाई की जाएगी.
वोट से वंचित रखने वाले संस्थानों पर होगी कार्रवाई जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लगातार अभियान चलाया जा रही है. जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में मजदूरों की संख्या ज्यादा है ऐसे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संस्थानों को निर्देश भी दिया है कि मतदान के लिए किसी भी वर्कर को रोका ना जाये.
निर्वाचन पदाधिकारी ने मजदूरों से भी अपील किया है कि 12 मई मतदान दिवस पर मतदान जरूर करें. गौरतलब है कि 12 मई रविवार होने के कारण सरकारी कार्यालय के अलावा कई संस्थानों में अवकाश रहेगा. जिससे कर्मचारियों को वोट देने का पूरा मौका मिलेगा.
वहीं, कई ऐसे संस्थान हैं जो रविवार के दिन भी खुले रहते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा है कि वैसे लोग जो किसी काम के लिए मजदूरों को रखते हैं उनसे भी अपील की गई है कि मजदूरों को मतदान करने से वंचित न रखें. उन्होंने बताया कि मतदान संवैधानिक अधिकार है. इलेक्शन कमिशन ने स्पष्ट कहा की 12 मई मतदान के दिन वर्कर को मतदान से वंचित रखने वाले पर प्रभावी रूप से कार्रवाई की जाएगी.