जमशेदपुर: जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने ऑटो एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान झारखंड सरकार ने वर्तमान में जारी गाइडलाइन से एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को अवगत कराया और नियम तोड़ने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी.
जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि कुछ आटो चालकों ने नियम का उल्लंघन किया है, जो कि सरकार के निर्देशों के विपरीत है. उन्होने कहा कि ऑटो चालक पहले के निर्धारित दर पर ही यात्रियों से भाड़ा लें और कोविड-19 के मद्देनजर सरकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन अवश्य करें. शिकायत है कि यात्रियों से उनके दूरी के अनुपात में किराया मनमानी तरीके से वसूला जा रहा है. पूर्व में नियम अनुपालन को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिया गया था.