झारखंड

jharkhand

डीसी के आदेश पर चलाया गया जांच अभियान, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर की गई कार्रवाई

By

Published : Jul 26, 2020, 12:02 PM IST

जमशेदपुर में डीसी सूरज कुमार के निर्देश में इंसिडेंट कमांडर ने अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना के नियमों का अनुपालन नहीं करने के खिलाफ जांच अभियान चलाया. इस दौरान कई दुकानदारों को नियमों का पालन करने की चेतावनी दी गई.

Action taken on shopkeepers for not following social distancing
कोरोना नियमों के पालन को लेकर जांच अभियान

जमशेदपुरः जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देशानुसार इंसिडेंट कमांडर ने अपने क्षेत्राधीन भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, हाट बाजारों का निरीक्षण किया. इस क्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करने के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़ें-कर्नल एस अखौरी ने कारगिल की लड़ाई में दिखाया था पराक्रम, घुटने टेकने पर मजबूर हो गए थे दुश्मन

इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी-सह-इंसिडेंट कमांडर सविता टोपनो ने बिष्पुटुर में दो दुकानों के संचालक को मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करने पर नोटिस निर्गत किया है. वहीं, इंसिडेंट कमांडर चंद्रदेव प्रसाद ने कदमा और सोनारी क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया. वहीं, इंसिडेंट कमांडर मनमोहन प्रसाद ने ओल्ड पुरुलिया रोड में खुशनुमा स्टोर, तौफीक आलम स्टोर को सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर तत्काल बंद कराते हुए 72 घंटे में स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही साकची और जुगसलाई क्षेत्र में भी संबंधित पदाधिकारी की ओर से जांच अभियान चलाया गया.

इंसिडेंट कमांडर ने मौके पर उपस्थित लोगों को बताया कि वैसे दुकानदार जो सेनेटाइजर और मास्क का उपयोग नहीं करते है और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उनके विरुद्ध डीएम एक्ट के सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिना मास्क पहने कोई भी दुकानदार क्रय-विक्रय का कार्य नहीं करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करायेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details