जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले की ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग जोन और सड़क पर खड़े रहने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान लगातार चला रही है. इस अभियान के तहत ऐसे वाहनों को जब्त कर थाने लाया जा रहा है और उनके मालिकों से जुर्माना वसूला जा रहा है. उसके बाद ही वाहनों को छोड़ा जा रहा है. अभियान का नेतृत्व खुद ट्रैफिक डीएसपी बब्बन सिंह कर रहे हैं. वे खुद जीप में बैठकर माइक से लोगों को सड़क और नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने से मना कर रहे हैं और यही नहीं जो नियम तोड़ रहे हैं उनकी गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से जब्त किया जा रहा है.
इस सबंध में ट्रैफिक डीएसपी बब्बन सिंह ने बताया कि शहर में लोगों को बार-बार कहा जा रहा है कि सड़क पर या नो इंट्री जोन में अपने वाहनों को न रखें, फिर भी लोग नहीं मान रहे. इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है और उनके वाहनों को जब्त कर जुर्माना राशि वसूली जा रही है.