झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः मॉर्निंग वॉक पर निकलने वालों पर कार्रवाई, सिटी एसपी ने दी चेतावनी - जमशेदपुर न्यूज

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर मॉर्निंग वॉक पर निकल रहे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की गई. दरअसल, सोमवार को सिटी एसपी ने शहर के पार्क का जायजा लिया. इस बीच टहलने निकले लोगों को खदेड़ा गया. साथ ही 55 व्यक्तियों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी.

City SP rebuked people going out on morning walk
लोगों को फटकारते सिटी एसपी

By

Published : May 24, 2021, 11:08 AM IST

जमशेदपुरःसोमवार की सुबह सिटी एसपी ने मॉर्निंग पर निकलने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया. इस दौरान सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने कहा कि लगातार दी जा रही चेतावनी के बावजूद स्वास्थ्य को लेकर ऐसी लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर मॉर्निंग वॉक पर निकल रहे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन का जांच अभियान फिलहाल जारी रहेगा.

लोगों को फटकारते सिटी एसपी

ये भी पढ़ें-मॉर्निंग वॉक पर निकलने वालों को जिला प्रशासन ने लगाई फटकार, दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

सिटी एसपी ने कहा कि लगातार जांच अभियान चलाने और विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने के बावजूद लोगों की स्वास्थ्य के प्रति ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोरोना संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे में प्रसार होने वाली बीमारी है. ऐसे में किसी एक की लापरवाही दूसरे पर भारी न पड़े इसे सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन कड़े कदम उठाती रहेगी. सड़क और पार्क में मॉर्निंग वॉक करने निकल रहे लोगों को लगातार हिदायत दी जा रही है कि अपने घर पर रहकर व्यायाम करें, साथ ही छत या घर के प्रांगण में मॉर्निंग वॉक करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details