जमशेदपुर: शहर मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर-14 के रहने वाले फरदीन हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. परिजनों ने कहा कि घटना को अंजाम देने के दौरान आरोपियों ने फेसबुक पर लाइव भी किया गया था.
मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 14 में 7 अप्रैल की शाम फरदीन की हत्या स्थानीय तीन युवकों द्वारा चाकू मारकर कर दी गई थी. इस हत्याकांड के आरोपियों के द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल भी किया गया था, जिसमें मृतक के साथ आरोपियों द्वारा की जा रही मारपीट देखी जा सकती है. वहीं, इस घटना के 8 माह बीत जाने के बाद भी घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी छोटू आज भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. ऐसे में परिवार वाले न्याय की गुहार लेकर जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे.