जमशेदपुरः शहर के ओलिडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड के पास राजीव पथ निवासी सुमन रक्षित की हत्या के मामले में पुलिस ने दो युवकों को मुंबई के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों युवक जमशेदपुर के मानगो के रहने वाले हैं. घटना को अंजाम देकर युवक रांची से मुंबई चले गए थे. इसी दौरान युवकों का पीछा कर पुलिस ने सभी को दबोच लिया.
सट्टेबाजी में पैसे नहीं देने पर शख्स की हुई थी हत्या, मुंबई स्टेशन से गिरफ्तार हुए दो आरोपी - मुंबई के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार
जमशेदपुर के ओलिडीह थाना क्षेत्र में बीते 15 जनवरी की सुबह सुमन रक्षित की हत्या सट्टाबाजी में कर दी गई थी. बताया जा रहा कि सट्टेबाजी में जीत की रकम तीन लाख रुपए थी, जो सुमन ने अपने दोस्तों को देने से इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ें-8 फरवरी को पूरे झारखंड में लोक अदालत का आयोजन, तैयारी में जुटा प्रशासन
बताया जा रहा कि क्रिकेट में सट्टाबाजी में जीते रुपए के लेन-देन के कारण सुमन की हत्या कर दी गई. जीते हुए तीन लाख रुपए सुमन ने अपने पास रख लिए थे. जब दोस्तों ने सुमन से पैसा मांगना चाहा तो वह पैसे देने पर आनाकानी करने लगा. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल और मोटरसाइकिल भी बरमाद कर लिया है. सट्टाबाजी को लेकर की गई हत्या में आखिरकार हत्यारों को पुलिस ने दबोच हो लिया है. ऐसे में गुनाहगार चाहे जितना भी छुपा ले. पुलिस एक न एक दिन गिरफ्तार कर ही लेती है.