जमशेदपुर: पत्नी और उसके मुंहबोले भाई और उसकी मां को गोली मारने वाले सब इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता ने आखिरकार एसएसपी के सामने आत्मसर्मपण कर दिया है. वहीं पुलिस उसे लेकर सोनारी स्थित उसके फ्लैट गई है.
26 जुलाई की वारदात
मनोज गुप्ता के साथ साकची थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह सहित कई थाना प्रभारी भी हैं. बता दें कि 26 जुलाई को सब इस्पेंक्टर मनोज गुप्ता ने अपनी पत्नी पूनम गुप्ता, उसके मुंहबोले भाई चंदन और उसकी मां सीमा देवी को गोली मार दी थी.