झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

फरार इंस्पेक्टर ने किया सरेंडर, पत्नी, उसके मुंहबोले भाई और भाई की मां को मारी थी गोली - जमशेदपुर पुलिस

पश्चिम सिंहभूम में पदस्थापित इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता ने शुक्रवार की सुबह सोनारी थाना क्षेत्र स्थित नौलख्खा अपार्टमेंट स्थित अपने आवास में अपनी पत्नी उसके मुंहबोले भाई और उसकी मां को गोली मार दी थी. इस घटना में मुंहबोले भाई के मां की मौत हो गई थी. जबकि पत्नी और भाई का इलाज चल रहा है. आरोपी इंस्पेक्टर ने सरेंडर कर दिया है.

इंस्पेक्टर ने किया सरेंडर

By

Published : Jul 28, 2019, 10:13 PM IST

जमशेदपुर: पत्नी और उसके मुंहबोले भाई और उसकी मां को गोली मारने वाले सब इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता ने आखिरकार एसएसपी के सामने आत्मसर्मपण कर दिया है. वहीं पुलिस उसे लेकर सोनारी स्थित उसके फ्लैट गई है.

आरोपी इंस्पेक्टर ने किया सरेंडर

26 जुलाई की वारदात
मनोज गुप्ता के साथ साकची थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह सहित कई थाना प्रभारी भी हैं. बता दें कि 26 जुलाई को सब इस्पेंक्टर मनोज गुप्ता ने अपनी पत्नी पूनम गुप्ता, उसके मुंहबोले भाई चंदन और उसकी मां सीमा देवी को गोली मार दी थी.

ये भी पढ़ें-तिरूलडीह पुलिस हत्याकांड में कामयाबी, नक्सलियों को भगाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

पत्नी और उसके मुंहबोले भाई का चल रहा इलाज
इस दौरान चंदन की मां सीमा देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. जबकि मनोज गुप्ता की पत्नी पूनम गुप्ता और चंदन अभी भी घायल अवस्था में टाटा मुख्य अस्पताल में इलाजरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details