जमशेदपुरःबिष्टुपुर थाना क्षेत्र के घातकीडीह मेडिकल बस्ती में कल्लू घोष की पत्नी जूली घोष हत्याकांड में पुलिस ने राहुल मुखी को गिरफ्तार किया है. राहुल मुखी मृतका के घर पर ही रहता था. वह ओडिशा के संबलपुर का रहने वाला था, कल्लू घोष ने उसे अपने घर में रखा था.
ये भी पढ़ें-गुमला: खेल-खेल में तीन साल के बच्चे ने लगाई आग, झुलसने से मौत, चार बहनों का इकलौता भाई था
इस सबंध में बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु राउत ने बताया कि राहुल मुखी भी जूली घोष हत्याकांड में शामिल था. आरोपी ने बताया कि जूली घोष का भतीजा शिवम घोष और राहुल घोष नशा और शराब का कारोबार करते थे जिसका विरोध जूली घोष करती थी. इस बात को लेकर जूली घोष और उसके भतीजे शिवम घोष में विवाद भी हुआ था.
इस विवाद के बाद जूली घोष की हत्या शिवम घोष ने अपने साथियों के साथ मिलकर की. घातकीडीह मेडिकल बस्ती के रहने वाले कल्लू घोष की पत्नी जूली घोष की हत्या तीन जनवरी को उसके घर में तेजधार हथियार से कर दी गई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस जुली घोष के भतीजे शिवम घोष उर्फ टेरु को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.