झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः घूस लेते पकड़े गए अधिकारी के मामले ने तूल पकड़ा, बेटे ने लगाया पिता को फंसाने का आरोप

टाटानगर रेल थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक भरत शुक्ला को एसीबी द्वारा घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस मामले में आरोपी के बेटे ने डीजीपी को पत्र लिखकर फंसाने का आरोप लगाया है.

ACB caught ASI taking bribe in jamshedpur
ACB ने ASI को घूल लेते पकड़ा,

By

Published : Apr 27, 2020, 10:28 AM IST

Updated : Apr 27, 2020, 11:42 AM IST

जमशेदपुरः बीते एक मार्च को टाटानगर रेल थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक भरत शुक्ला को एसीबी द्वारा घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस मामले में आरोपी के बेटे ने डीजीपी को पत्र लिखकर अपने पिता को फंसाने का आरोप लगाया हैं. इसके साथ डीजीपी को उसके द्वारा स्टिंग ऑपरेशन के एक सीडी भी डीजीपी को भेजी है.

देखें पूरी खबर
इस सबंध में विनय शुक्ला ने बताया कि शिकायतकर्ता सरवन कुमार देवगन ने साजिश के तहत उसके पिता को फंसाया है और इसमें कई लोग भी शामिल हैं. विनय ने बताया कि उनके पिता विगत 4 महीनों से काफी बीमार है, वे किसी से पैसा मांगने घटनास्थल पर नहीं गए थे. बल्कि उन्हें फोन कर बुलाया गया था. विनय का कहना है कि शिकायतकर्ता टाल संचालक नहीं है.

ये भी पढ़ें-गढ़वा में 2 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कार्रवाई में जुटा प्रशासन

विनय ने एसीबी पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. विनय का कहना है कि एसीबी द्वारा यह जांच एक बार भी नहीं की गई कि शिकायतकर्ता का स्क्रेप टाॅल आखिर कहां है. वह खुद टाल संचालक हैं भी या नहीं. विनय शुक्ला के अनुसार इस पूरे मामले में चंदन मुखी नामक युवक भी शामिल है, जो उनके पिता को 21 फरवरी से लगातार फोन कर अलग-अलग जगह मिलने की जिद कर रहा था.

जबकि उनके पिता उसे जानते तक नहीं थे. विनय ने कहा कि 1 मार्च को उनके पिता बिष्टुपुर स्थित मेडिटेक डायग्नोसिस सेंटर डॉक्टर में एनके गुप्ता से मिलने जा रहे थे. इसी दौरान शिकायतकर्ता श्रवण ने फोन कर उनके पिता को बिष्टुपुर मिलने के लिए बुलाया. वहां उसने यह कहते हुए उनके हाथ में पैसा थमा दिया कि चंदन ने यह पैसे उन्हें देने को कहा है तभी एसीबी की टीम ने उन्हें पकड़ लिया. विनय ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की फिर से जांच हो, ताकि सच्चाई का पता चल सके.

Last Updated : Apr 27, 2020, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details