जमशेदपुर: दिल्ली, हरियाणा और देश के कई राज्यों में नए कृषि बिल को लेकर विरोध हो रहा है. जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर के पास आम आदमी पार्टी की जिला कमिटी ने भी नए कृषि बिल के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर एक दिवसीय धरना दिया. इसके साथ ही राष्ट्रपति से इस बिल को वापस लिए जाने की मांग की.
इधर, केंद्र सरकार की ओर से लाये गए नए कृषि बिल को लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में पारित कर दिया गया है. इसके बाद से ही लगातार विपक्ष की ओर से इस बिल का विरोध किया जा रहा है. गुरुवार को जमशेदपुर में आम आदमी पार्टी जिला कमिटी ने साकची गोलचक्कर पर काला बिल्ला लगाकर इसका विरोध करते हुए एक दिवसीय धरना दिया.