झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, कई घंटों तक प्रभावित रहा रेल परिचालन - South-Eastern Railway Main Road

जमशेदपुर में चाकुलिया स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई. दरअसल, हाथियों का झुंड उस वक्त रेलवे लाइन पार कर रहा था इस दौरान यह दुर्घटना घटी.

A wild elephant died in a train accident
ट्रेन की चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत

By

Published : Feb 28, 2020, 10:00 AM IST

जमशेदपुरः दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्य मार्ग के चाकुलिया स्टेशन के पास एक जंगली हाथी के ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों का झुंड रेलवे लाइन पार कर रहा था इस दौरान यह घटना घटी.

ये भी पढ़ें-IIT दिल्ली में एडमिशन के नाम पर 8.50 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि चाकुलिया वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का झुंड कई माह से घूम रहा है. बीती रात लगभग दो बजे हावड़ा-हाटिया रांची एक्सप्रेस चाकुलिया स्टेशन होकर गुजर रही थी. इस क्रम में जंगली हाथियों का झुंड रेलवे लाइन पार कर रहा था. मौके पर हाथियों के झुंड से बिछड़ा एक हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया.

वहीं, घटना के बाद ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है. कई ट्रेनें विलंब से चल रही है. मृत हाथी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details