झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ये डॉक्टर फ्री में करता है लोगों का इलाज, 14 हजार मरीजों की कर चुके हैं मुफ्त सर्जरी - झारखंड

लौहनगरी में एक ऐसे डॉक्टर हैं जो गरीबों का इलाज मुफ्त में करते हैं. अपने तीस साल के करियर में अब तक14 हजार गरीबों का ऑपेरशन मुफ्त में कर चुके हैं डॉक्टर नागेंद्र. इन्होंने अपनी मां से प्रेरणा लेने के बाद फ्री में इलाज करना शुरू किया.

डिजाइन ईमेज

By

Published : Jul 20, 2019, 2:54 PM IST

जमशेदपुर: बिहार के दरभंगा के छोटे से गांव में जन्मे डॉ नागेंद्र गरीबों का मुफ्त में इलाज करते हैं. नागेंद्र अब तक 14 हजार गरीब मरीजों की निशुल्क सर्जरी कर उन्हें जीवनदान दे चुके हैं.

देखें पूरी खबर

कैसे हुई शुरुआत

डॉक्टर ने बताया कि एक बार उनकी मां ने मरीजों को देखकर कहा था 'क्या सभी के पास पैसे हैं. कुछ लोगों ने बोला हां तो कुछ ने नहीं. तभी मां ने अपने बेटे को कहा ऑपरेशन बड़ा हो या छोटा, साधारण इलाज हो या बड़ा इलाज हो, किसी मरीज से पैसे नहीं लेना ठीक होने के बाद जो लोग खुशी से दे दे उसे रख लेना.' फिर क्या था तब से ही डॉक्टर नरेंन्द्र ने असहाय लोगों के लिए काम करना शुरू कर दिया.

मरीजों की लगती है लंबी कतार

हर दिन यहां हजारों मरीजों की लंबी कतार लगती है. वहीं, घर जाने के लिए पैसे नहीं होने पर डॉक्टर लोगों को किराया भी देते हैं. जानकारी के अनुसार, आयुष्मान भारत से जुड़ने के बाद अब तक करीब दो सौ से ज्यादा लोगों का ऑपेरशन किया जा चुका है.

वहीं, एक मरीज ने बताया कि मध्य प्रदेश में काम करने के दौरान उसके हाथ में चोट लग गई थी. कई स्थानीय डॉक्टरों ने हाथ काटने को कहा, लेकिन डॉक्टर सिंह ने इलाज भी मुफ्त में किया और हाथ भी ठीक कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details