जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिले में भले ही कोरोना पॉजिटिव की संख्या में वृद्धि हो गई है. लेकिन राहत वाली खबर यह है कि अब कोरोना संक्रमित ठीक भी हो रहे हैं. इस क्रम में पूर्वी सिहभूम जिला में एक और कोरोना मरीज को ठीक होने पर टाटा मुख्य अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. वहीं इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उसे गुलदस्ता देकर इस जंग को जीतने के लिए बधाई दी.
जमशेदपुरः एक और कोरोना संक्रमित हुआ ठीक, अस्पताल से मिली छुट्टी - जमशेदपुर में कोरोना संक्रमित हुआ स्वस्थ
झारखंड में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में कहीं-कहीं से खुसखबरी भी है कि लोग स्वस्थ हो रहे हैं. ऐसे ही जमशेदपुर के टीएमएच से एक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो कर आज अपने घर गया है.
![जमशेदपुरः एक और कोरोना संक्रमित हुआ ठीक, अस्पताल से मिली छुट्टी corona infected Man Discharged from TMH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7395908-thumbnail-3x2-ar.jpg)
कोरोना संक्रमित को मिली अस्पताल से छुट्टी
देखें पूरी खबर
मालूम हो कि पूर्वी सिंहभूम जिले में अभी तक कोरोना वायरस से 33 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पहला संक्रमित चाकुलिया से ही मिला था. जिसमें एक को 2 दिन पहले ही छुट्टी दे दी गई थी, जबकि दूसरे को आज छुट्टी दी गई है. छुट्टी मिलने के बाद इन लोगों को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए कहा गया है.