झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट में छात्राओं ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, संचालक समेत 16 के खिलाफ मामला दर्ज - जमशेदपुर में मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट

मदर टेरेसा ट्रस्ट से भागी नाबालिगों ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. उनके बयान पर ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह और उनकी पत्नी पुष्पारानी तिर्की समेत 16 लोगों के खिलाफ यौनशोषण का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Mother Teresa Welfare Trust operator booked for rape in jamshedpur
मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट में छात्राओं से होता है दुष्कर्म

By

Published : Jun 7, 2021, 5:45 PM IST

जमशेदपुर: टेल्को थाना में यौन शोषण का मामला सामने आया है. खडंगाझार स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह और उनकी पत्नी पुष्पारानी तिर्की समेत 16 लोगों के खिलाफ टेल्को थाना में यौन शोषण का मामला सोमवार को दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-मानसून की आहट से बढ़ी निगम की धड़कन, नालों की सफाई के लिए उतारीं मशीनें

दरअसल, मदर टेरेसा ट्रस्ट से भागी नाबालिगों के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित छात्राएं लॉकडाउन के पहले सुंदरनगर के एक स्कूल में रहती थीं. लॉकडाउन के दौरान टेल्को स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट में इन्हें लाया गया था.

इनमें से एक पीड़िता कक्षा 10 वीं की छात्रा है. शनिवार को दोनों नाबालिग छात्राएं बिना किसी सूचना के चिल्ड्रन होम से गायब हो गयी थीं. बच्चियों के लापता होने की सूचना हरपाल सिंह ने टेल्को पुलिस को दी. काफी मेहनत के बाद दोनों छात्राओं को बिरसानगर के डूंगरी टोला से पुलिस ने बरामद कर लिया. दोनों को नजदीकी थाना लाया गया.

थाने में दोनों छात्राओं ने बताया कि ट्रस्ट में उनका यौनशोषण किया जाता है. इसलिये वे वहां नहीं जाएंगी. उन्हें किसी दूसरी जगह भेज दिया जाय. इसके बाद दोनों बच्चियों को साकची महिला थाना में रखा गया था. सोमवार को दोनों को टेल्को थाना लाया गया, जहां दोनों का बयान दर्ज किया गया है. बच्चियों के मुताबिक हरपाल सिंह और उसके साथ अन्य लोग यौन शोषण किया करते हैं. हरपाल सिंह सीडब्ल्यूसी की चेयरपर्सन पुष्पा रानी तिर्की के पति भी हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details