जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम बहरागोड़ा थाना क्षेत्र की जामबनी गांव में एक नाबालिग की तालाब में डूबने से मौत हो गई. नाबालिग के डूबने की सूचना पाकर स्थानीय विधायक कुणाल षांड़गी घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद उसे तालाब से निकाल कर विधायक ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
तालाब में फूल तोड़ने घुसा था नाबालिग, डूबने से हुई मौत - जामबनी हाई स्कूल
जमशेदपुर में एक 17 साल के लड़के की डूबने से मौत हो गई. लड़के का नाम पापुन धाड़ा था. पापुन तालाब में फूल तोड़ने के लिए घुसा था. इस दौरान तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई.
डूबने से मौत
ये भी पढ़ें-बाल-बाल बचे रांची सांसद संजय सेठ, कार हुई हादसे का शिकार
मिली जानकारी के अनुसार बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के जामबनी हाई स्कूल के पास स्थित तालाब में पापुन धाड़ा घुस कर फूल तोड़ने की कोशिश कर रहा था. इस क्रम में वह डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पापुन महज 17 साल का था. पापुन की मौत से परिवार में मातम छा गया है.