जमशेदपुर: सरकार की तरफ से दूसरे प्रदेश में फंसे यात्रियों के लिए चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से शनिवार को 98 यात्री दिल्ली से टाटानगर पहुंचे. इस दौरान आरपीएफ के जवानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ट्रेन से उतारा और और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई.
लॉकडाउन में फंसे यात्रियों के लिए रेल मंत्रालय द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. जो देश की राजधानी दिल्ली से चुनिंदा शहरों के बीच चलाई जा रही है. जिसके तहत नई दिल्ली से भुवनेश्वर जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस से शनिवार को 98 यात्री जमशेदपुर पहुंचे. इन यात्रियों में पूर्वी सिंहभूम जिले के 55 यात्री हैं जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, वहीं आनेवाले 98 यात्रियों में 43 यात्री अन्य जिले के हैं.