जमशेदपुर: लौहनगरी में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. शुक्रवार को जमशेदपुर में कोरोना से सात व्यक्तियों की मौत हुई है. जमशेदपुर में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 109 तक जा पहुंची है.
शुक्रवार को कुल 7 मौत
बता दें कि टीएमएच (टाटा मुख्य अस्पताल) में शुक्रवार को जमशेदपुर के प्रसिद्ध डॉक्टर की मौत कोरोना के संक्रमण से हो गई. वहीं, दूसरी मौत गोलमुरी के 71 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. तीसरी मौत बिरसानगर निवासी 50 वर्षीय महिला की कोरोना के संक्रमण से हुई है. इन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर 12 अगस्त को बिष्टुपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था.