जमशेदपुर:दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय (South Eastern Railway Headquarter) गार्डेनरीच कोलकाता में 66वें रेल सप्ताह अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय के प्रमुख सुरक्षा अधिकारी द्वारा कोरोना काल में बेहतर काम करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के चक्रधरपुर, रांची, खड़गपुर और आद्रा के कुल 73 रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया. वहीं सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर को अवार्ड से सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में दक्षिण पूर्व रेलवे मंडल के सभी वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे.
66वां रेल सप्ताह अवार्ड सम्मान समारोह, टाटानगर रेल सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर सहित 73 रेलकर्मी हुए सम्मानित - jharkhand news
दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय (South Eastern Railway Headquarter) गार्डेनरीच कोलकाता में आयोजित 66वें रेल सप्ताह अवार्ड सम्मान समारोह में कोरोना काल में बेहतर कार्य निष्पादन और कर्तव्यनिष्ठा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के कर्मियों को सम्मानित किया गया.
![66वां रेल सप्ताह अवार्ड सम्मान समारोह, टाटानगर रेल सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर सहित 73 रेलकर्मी हुए सम्मानित Railway personnel of jamshedpur honoured](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15146709-1026-15146709-1651214665191.jpg)
इसे भी पढ़ें:Video: देखिए, कैसे आरपीएफ के जवान ने एक यात्री की जान बचाई
सिविल डिफेंस ने राहत कार्यों में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका:सम्मान समारोह में जमशेदपुर के टाटानगर रेल के सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार को पीसीएसओ अवार्ड से सम्मानित किया गया. साथ ही प्रोत्साहन राशि और सम्मान पत्र दिया गया. कोरोना काल में रेलवे द्वारा प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन चलाकर उन्हें उनके शहर तक पहुंचाया जा रहा था. इस दौरान स्टेशन में आये भारी संख्या में प्रवासी मजदूरों को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए स्टेशन से बाहर सुरक्षित बस तक पहुंचाने का काम रेल की सिविल डिफेंस की टीम कर रही थी. सिविल डिफेंस ने कोरोना काल के दौरान भगदड़ के माहौल में लेबर स्पेशल ट्रेनों से अपने राज्य को लौटे करीब 15 हजार प्रवासी मजदूर यात्रियों का राहत कार्य करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.