जमशेदपुरः रेल मंत्रालय की ओर से चलाई जाने वाली प्रस्तावित ट्रेनों में ओडिशा भुवनेश्वर से दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन टाटानगर पहुंची. जहां 61 यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुए है. वहीं ट्रेन से दो यात्री को टाटानगर स्टेशन पर उतरा गया. जिन्हें थर्मल स्क्रीनिंग कर सैंपल जांच के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन में यात्रियों को चादर कंबल और पेंट्रीकार की सुबिधा नहीं मिलेगी, सिर्फ ड्राई फूड और पानी उपलब्ध होगा. वहीं दिल्ली जाने वाले यात्रियों ने ट्रेन चलाने के लिए सरकार को धन्यवाद कहा है.
टाटानगर से 61 यात्री दिल्ली रवाना
कोविड-19 के लॉकडाउन में रेल मंत्रालय ने देश के प्रमुख शहरों के लिए दिल्ली से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जिसके तहत ओडिशा के भुवनेश्वर से दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन बुधवार की शाम 4 बजकर 42 मिनट पर प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची. जिससे टाटानगर से 61 यात्री दिल्ली रवाना हुए है. जबकि दो यात्री टाटानगर में उतरे है. टाटानगर में उतरे दोनों यात्रियों का थर्मल स्क्रिनिंग कर उनके सैंपल जांच के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें घर भेजा जाएगा.
स्टेशन पर रेलवे अधकारी और मेडिक टीम रही मौजूद
यात्री ट्रेन के आगमन को लेकर स्टेशन में रेलवे अधिकारी, रेलवे की मेडिकल टीम और जिला प्रशासन की टीम मौजूद रही. टाटानगर से दिल्ली जाने वाले कुल 61 यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें गाइड लाइन के तहत प्लेटफॉर्म नंबर तीन के लिए भेजा गया. बता दें कि दिल्ली के लिए कुल 67 यात्रियों ने ई-टिकट से बुकिंग किया था जिनमें 5 यात्रियों ने टिकट कैंसल कराया है.
ये भी पढ़ें-बंगलुरु से यात्रियों को लेकर हटिया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की गई स्क्रीनिंग
ट्रेन में सफर के लिए ये है गाइडलाइन
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने बताया है ट्रेन में सिर्फ स्वस्थ्य यात्री ही सफर करेंगे जिन्हें जांच के बाद ट्रेन में चढ़ना है. ट्रेन में कंबल चादर और पैंट्रीकार की सुविधा नहीं मिलेगी सिर्फ ड्राई फूड और पानी का बोतल मिलेगा. एयर यात्रियों को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत मास्क पहनकर सफर करना है. उन्होंने बताया है कि जो यात्री लॉकडाउन में फंसे है विशेषकर उनके लिए यह ट्रेन चलाई जा रही है जो 20 मई तक चलेगा उसके बाद रेल मंत्रालय के गाइड लाइन पर ट्रेन चलेगी.
लोगों ने सरकार की पहल को सराहा
इधर, लंबे समय से जमशेदपुर में फंसे यात्रियों ने सरकार की इस नई पहल की सराहना की है. दिल्ली में अपनी बीमार बेटी से मिलने जा रहे यात्री ने बताया है कि ई-पास से जाने से अच्छा है कि ट्रेन से जाए उन्हें अच्छा लगा कि सरकार ने ट्रेन चलाकर यह पहल की है. नोएडा से टाटा आई नेहा ने बताया कि लॉकडाउन से पहले यहां आई थी लॉकडाउन के कारण वापस नहीं जा सकी. अब जाने का मौका मिला है रास्ते मे खाने पीने की पूरी तैयारी के साथ वो जा रही है.