झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः लॉकडाउन में फंसे 40 मजदूरों को भेजा गया घर, प्रशासन ने की सभी व्यवस्था - 40 laborers stuck in lockout sent home

लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों की घर वापसी जारी है. इसी दौरान पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता चेक नाका पर ओडिशा, बंगाल से आ रहे 40 प्रवासियों को प्रशासन ने भोजन कराया और उन्हें घर के लिए रवाना किया गया.

40 workers trapped in lockdown
लॉकडाउन में फंसे 40 मजदूर

By

Published : May 16, 2020, 9:16 AM IST

जमशेदपुरः कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा किये गए लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों की घर वापसी जारी है. इसी दौरान पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता चेकनाके पर ओडिसा व बंगाल से आ रहे प्रवासियों को भोजन कराते हुए उनके घर के लिए रवाना किया गया.

पलासबनी से पश्चिम सिंहभूम के कुमारडूगी डांगसारी के 39 मजदूर जिसमें महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे शामिल थे. वे हाता चाईबासा मुख्य पथ पर स्थित हाता चेकपोस्ट पर पहुंचे, जहां डयूटी पर तैनात सहायक अवर निरीक्षक अभयानंद शर्मा ने इसकी जानकारी प्रखंड विकास अधिकारी कपिल कुमार को दी, जिसकी जानकारी के बाद बीडीओ तुरंत चेकपोस्ट पर पहुंचे और मजदूरों को घर तक भेजने की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर से की.

ये भी पढे़ं-महिलाओं के नाम पर शुरू हुई एक रुपए रजिस्ट्री योजना बंद, राज्य सरकार ने लिया वापस

इसी दौरान हाता क्षेत्र के कुछ सामाजिक कार्यकर्ता ने इनके भोजन की भी व्यवस्था की. मजदूरों ने बताया कि वे एनएच के समीप बड़ा बांकी पलासबनी में ईंट भट्ठा में मजदूरी का कार्य करते थे, लॉकडाउन के बाद से उनका काम बंद हो गया, जिसके कारण वो घर जा रहे हैं. घोड़ाबंडा होते हुए वे शंकरदा दामुडीह चौक पहुंचे. यहां भी स्थानीय लोगों ने उन्हें काफी सहयोग कर हाता तक भेजा. मजदूरों ने इस सहयोग के लिये ग्रामीणों एवं प्रशासन का आभार जताया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details