झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RAF 106 Battalion : 32वें स्थापना दिवस पर रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने मनाया जश्न - 106 BN RAF

106 BN RAF की स्थापना 1 दिसंबर 1990 को हुई थी. जमशेदपुर में आरएएफ बटालियन के जवानों ने इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और भी देशभक्ति गानों पर जमकर थिरके.

raising day celebration of RAF battalion 106 in jamshedpur
RAF बटालियन 106 का 32वां स्थापना दिवस

By

Published : Dec 1, 2021, 11:48 AM IST

Updated : Dec 2, 2021, 1:45 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला के सुंदरनगर स्थित रैपिड एक्शन फोर्स यानी आरएएफ के कैंप 106 BN RAF का 32वां स्थापना दिवस मनाया गया. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद रैपिड एक्शन फोर्स ग्राउंड में जवानों ने परेड किया. मौके पर मौजूद 106 BN RAF के कमांडेंट ने बताया कि यह ऐतिहासिक दिन है. RAF 106 Battalion के जवान देश सेवा में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और देश के युवा भी रैपिड एक्शन फोर्स के प्रति जागरूक हो रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःजमशेदपुर: आरएएफ जवानों को तंबाकू सेवन न करने के लिए किया प्रेरित, तंबाकू के बताए नुकसान


जमशेदपुर के सुंदरनगर 106 BN RAF परिसर में 32वां रेजिंग डे मनाया गया. इस दौरान जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. रैपिड एक्शन फोर्स परेड ग्राउंड में 106 BN RAF के जवानों ने मार्च पास्ट किया. जिसमें महिला बटालियन भी शामिल रही. मार्च पास्ट का निरीक्षण कमांडेंट निशित कुमार ने किया है. मार्च पास्ट के बाद कमांडेंट ने जवानों को संबोधित किया. जिसके बाद देश भक्ति गीत पर जवान जमकर थिरके.

RAF बटालियन 106 का 32वां स्थापना दिवस

दीमापुर में हुई थी 106 BN RAF की स्थापना
106 BN RAF की स्थापना 1 दिसंबर 1990 को दीमापुर, नागालैंड में हुई थी. बुनियादी प्रशिक्षण पूरा होने के बाद दिनांक 22 जुलाई 1994 से यह बटालियन दीमापुर से जमशेदपुर में स्थानांतरित हुई. वर्ष 2012 तक इस बटालियन का मुख्यालय जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र में रहा. वर्ष 2012 में बटालियन मुख्यालय टेल्को से सुंदरनगर में स्थानांतरित किया गया. 106 BN RAF में कुल 1100 जवान हैं. झारखंड में सिर्फ जमशेदपुर में रैपिड एक्शन फोर्स बटालियन है, जो बिहार, ओडिशा और बंगाल में अपनी सेवा प्रदान करती है.

स्थापना दिवस पर जवानों ने मनाया जश्न

रैपिड एक्शन फोर्स क्या है

देश में दंगा जैसी स्थितियों, भीड़ नियंत्रण, बचाव और राहत कार्यों और संबंधित अशांति से निपटने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स अपनी जिम्मेदारी निभाती है. 106 BN RAF के कमांडेंट निशित कुमार ने बताया कि देश और समाज में किसी भी सांप्रदायिक दंगे या विकट परिस्थिति में बटालियन सौहार्द्रपूर्ण शांत वातावरण कायम करने के लिए लगातार सेवा देते आ रही है.

उन्होंने ये भी कहा कि राष्ट्रीय एकता को आगे बढ़ाने में रैपिड एक्शन फोर्स का योगदान सदैव रहता है. उन्होंने बताया कि झारखंड के 24 जिले, ओडिशा के 27 जिले, पश्चिम बंगाल के 15 जिले और मिजोरम के 8 जिले उनके कार्यक्षेत्र में आते है. यह इलाका भाकपा (माओवादी) और अन्य विद्रोही संगठनों की गतिविधियों से भी प्रभावित रहा है, वहां भी जवानों ने जिम्मेदारी निभाई है.

Last Updated : Dec 2, 2021, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details