झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 323 लोग गिरफ्तार, 400 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज - जमशेदपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन

जमशेदपुर के अलग-अलग स्थानों में पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाकर अनावश्यक घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 323 लोगों को विभिन्न थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है और 400 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है.

323 people arrested for violating lockdown in jamshedpur
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 323 लोग गिरफ्तार

By

Published : Apr 9, 2020, 6:49 PM IST

जमशेदपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लगाया गया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से सड़कों पर गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बेजुबानों पर पड़ रही है लॉकडाउन की दोहरी मार, ईटीवी भारत के सुझाव की मेयर ने की तारीफ

शहर में लॉकडाउन का अनुपालन कराने को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है. लॉकडाउन का पालन करने के बजाए लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. इस कड़ी में जब लोग नहीं समझे तो जिला प्रशासन ने अभियान चलाकर बेवजह घूमने वालों को पकड़ कर कार्रवाई की. इसके लिए हर थाना क्षेत्र में एक बस के साथ पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारियों की टीम बनाई गई है जो बेवजह घूमते हुए पाए गए, उन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इस दौरान कुल 323 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 400 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. कोरोना संक्रमण के कारण झारखंड से सटे जिले की सभी सीमाएं सील की गई है. प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को लॉकडाउन का अनुपालन करने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details