जमशेदपुरः शहर में नशे का कारोबार (Drug Trade) थमने का नाम नहीं ले रहा है. इलाके में सौदागर लगातार इलाके के युवाओं को इसकी जद में ले रहे हैं. भले ही पुलिस ड्रग्स पर नकेल कसने की लगातार कोशिश कर रही है, कारोबारी पकड़े भी जा रहे हैं. लेकिन आदत ऐसी हो गई है सौदागरों की, ये कारोबार उनसे छोड़ा ही नहीं जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- ड्रग्स पेडलिंग का नया चेहराः महिलाएं कर रही हैं नशा का कारोबार, 290 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त
जमशेदपुर (Jamshedpur) को नशा मुक्त (Drugs Free) बनाना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई है. शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से नशा का कारोबार करने वालों की गिरफ्तारी के बावजूद नशा का कारोबार किया जा रहा है. जिसे देखते हुए डीआईजी (DIG) के निर्देश पर टास्क फोर्स (Task Force) का गठन किया गया है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर टास्क फोर्स ने जुगसलाई गरीब नवाज कालोनी (Garib Nawaz Colony) में छापामारी कर भारी मात्रा में गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.
शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में नशा के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसा है. स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार अपराधी नौशाद के पास से 240 ग्राम गांजा (Weed), महिला शमीमा बेगम के पास से 246 ग्राम गांजा और अमजद अली के पास से 89 ग्राम गांजा, 33 कोरेक्स (Corex), व्हाइटनर (Whitener) 10, निटरोसेन-10 (Nitrosun 10) के 7 टैबलेट्स बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.