झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर DTO कार्यालय से 2210 आवेदन पास, रेड जोन के 713 आवेदन खारिज - जमशेदपुर में कोरोना पास

पूर्वी सिंहभूम जिला के परिवहन कार्यालय में सोमवार को दूसरे राज्य जाने वाले लोगों के 2210 आवेदन को स्वीकृति दी गई. वहीं, रेड जोन के 713 आवेदन को खारिज कर दिया गया.

Jamshedpur DTO office
परिवहन कार्यालय

By

Published : May 11, 2020, 5:23 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला के परिवहन कार्यालय में दूसरे राज्य जाने वाले 2923 लोगों के आवेदन आए हैं, जिसमें से 2210 आवेदन को स्वीकृत किया गया है. वहीं, 713 आवेदनों को खारिज कर दिया गया है. इन आवेदनों को इसलिए खारिज किया गया है क्योंकि सभी आवेदन रेड जोन के लिए थे.

देखिए पूरी खबर

वहीं, दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट द्वारा ओडिशा उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाए जाने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने वहां जाने के लिए पास जारी करना शुरू कर दिया है. रविवार को जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा ओडिशा के लिए 100 पास जारी किया गया है. ओडिशा उच्च न्यायालय का आदेश आने के बाद शनिवार तक ओडिशा के लिए पास जारी करने पर रोक लगा दिया गया था.

ये भी पढे़ं:रेलवे की 12 मई से 15 ट्रेनें चलाने की तैयारी, आज से शुरू होगी बुकिंग

इस सबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार जिला परिवहन विभाग के द्वारा पास निर्गत किया जा रहा है, लेकिन पास सिर्फ ऑनलाइन ही निर्गत किया जा रहा है. इस दौरान रेड जोन इलाके के लिए पास नहीं दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details