जमशेदपुर: जिले में लगातार बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या से जिला स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है. जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने वर्तमान हालात से निपटने के लिए बैठक कर रणनीति बनाई है. उन्होंने बताया है कि जिले में डेंगू के 219 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जो चिंता का विषय है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि समय निकाल कर अपने घर की साफ-सफाई जरूर करें.
जागरूक करने की अपील
जमशेदपुर शहरी और ग्रामीण इलाके में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिससे निपटने के लिए जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने अपने कार्यालय स्थित सभागार में बैठक कर रणनीति बनाई. जिसके तहत विभाग को आम जनता को इससे निपटने के लिए जागरूक करने की अपील की.
ये भी पढ़ें- 5 रुपये की पर्ची को लेकर आपस में भिड़े रिम्स कर्मचारी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें
पाए गए 219 पॉजिटिव मरीज
बता दें कि 2018-19 मार्च तक जिले में डेंगू के कुल 68 मरीज पाए गए थे.जबकि 2019 मार्च से अगस्त तक 44 मरीजों में पॉजिटिव लक्षण पाया गया है. अब कुल 219 मरीजों में डेंगू के पॉजिटिव लक्षण पाये गए हैं जिसे लेकर विभाग की परेशानी बढ़ गई है. बैठक में जिला चिकित्सा ने स्थानीय निकाय के साथ मलेरिया विभाग की टीम को एंटी लार्वा का छिड़काव और लगातार फॉगिंग करने का निर्देश दिया गया है.
न होने दें पानी का जमाव
जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया है कि डेंगू का एडिस मच्छर दिन में ही काटता है. साफ पानी के जमाव में इसका लार्वा 7 से 8 दिनों के बाद मच्छर बनता है जिसे समय रहते ही नष्ट किया जा सकता है. इसके लिए घरों में साफ पानी के जमाव को रोकने की जरूरत है. उन्होंने बताया है कि विभाग के साथ आम जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा.
अलग-अलग इलाके में डेंगू के मरीजों की संख्या
- मानगो -21
- परसुडीह- 10
- छोटा गोविंदपुर- 2
- आजादनगर- 6
- बागबेड़ा- 6
- बिरसानगर- 5
- जवाहरनगर- 4
- टीनप्लेट- 5
- नामदा बस्ती -3
- कीताडीह -3
- ओल्ड पुरुलिया रोड- 3
- जुगसलाई- 2
- लक्ष्मीनगर- 2
- भिलाई पहाड़ी 1
- गारा बासा -1
- गोडाबांधा -1
- बहरागोड़ा -1
- राहरगोडा -1
- सुंदरनगर -1
- टेल्को -19
- एनएमएल कालोनी- 3
- निलडीह -1
- रेलवे कॉलोनी- 1
- बारीडीह -3
- भालुबासा- 2
- सीतारामडेरा -2
- सोनारी -21
- कदमा -16
- गोलमुरी -15
- बर्मामाइंस- 10
- सोनारी- 7
- मनिफिट- 6
- एग्रीको -4
- धतकीडीह -4
- सिदगोड़ा -4
- बिस्टुपुर -4
- सर्किट हाउस एरिया -3