पोटका, जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने के साथ-साथ अपने कुनबे को भी मजबूत करने में जुट गईं हैं. इसी कड़ी में सरायकेला के हेसल गांव में 150 लोगों ने जेएमएम की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने सभी का पार्टी में स्वागत किया.
बीजेपी ने नहीं किया भला
स्थानीय विधायक चंपई सोरेन से विकास की अपेक्षा रखते हुए इन लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य के बने 19 वर्ष हो चुके हैं, जिसमें साढ़े 16 वर्ष इस राज्य की बागडोर बीजेपी के हाथों में रही. उनके कार्यकाल में क्षेत्र के लोगों की हालत बहुत ही दयनीय है.