झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

वेल्लोर और बेंगलुरु से 124 लोग पहुंचे जमशेदपुर, लोयला स्कूल में लिया गया स्वाब का सैंपल

पूर्वी सिंहभूम जिले के 124 लोग स्पेशल ट्रेन से वेल्लोर (तमिलनाडु) एवं बेंगलुरु से रांची पहुंचे. फिलहाल सभी को जमशेदपुर में दो दिनों के लिए संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है. मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने भी सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए है.

124 people reached Jamshedpur
लिया गया स्वाब का सैंपल

By

Published : May 11, 2020, 10:40 AM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के 124 लोग स्पेशल ट्रेन से वेल्लोर (तमिलनाडु) और बैंगलोर से रांची पहुंचे. रांची पहुंचने के बाद सभी को जिला प्रशासन ने बस से जमशेदपुर लाए गए. इनके साथ-साथ रांची से 5 और गढ़वा से 5 व्यक्ति को भी क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा करने पर जमशेदपुर लाया गया. बसों में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवान प्रतिनियुक्ति की गई थी.

लोयला स्कूल में लिया गया स्वाब का सैंपल

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, झारखंड में कुल संख्या 157

जमशेदपुर पहुंचने के बाद लोयला स्कूल में सभी प्रवासी श्रमिकों और रांची तथा गढ़वा से आये लोगों के स्वाब का सैंपल क्लेकशन कर नाम, पता, फोन नंबर दर्ज किया गया हैं. लोयोला स्कूल में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों एवं मेडिकल टीम ने सभी का थर्मल स्क्रीनिंग कर क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई. फिलहाल सभी को जमशेदपुर में दो दिनों के लिए संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है. मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने भी सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने सभी की निगरानी की जाएगी. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी बताया गया और इसके अनुपालन के निदेश दिए गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details