जमशेदपुर: सिंहभूम डाक मंडल द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इसमें डाक महाध्यक्ष द्वारा ग्रामीण डाक जीवन बीमा इंडिया पोस्ट पेमेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण डाक सेवकों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर झारखंड डाक महाध्यक्ष ने बताया कि झारखंड में इस वर्ष 220 नए डाक घर खोले जाएंगे. जिनमे सौ दिन में 120 नए डाक घर खोलने का लक्ष्य है.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन के सभागार में डाक मंडल की समीक्षा बैठक में 'कौन बनेगा बाहुबली' प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले डाक सेवक को झारखंड डाक महाध्यक्ष ने सम्मानित किया. बता दें कि पिछले माह विभाग द्वारा देश भर में चलाई गयी स्किम 'कौन बनेगा बाहुबली' में सबसे ज्यादा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने वाले डाक सेवक को सम्मानित करने की घोषणा की गई थी. जिसमें सिंहभूम ब्रांच पांचवे स्थान पर रहा. जबकि रांची तमाड़ के ग्रामीण डाक सेवक को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान मिला है.